
“बिहार में दूसरे चरण के मतदान में भी सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित”
कांग्रेस और इंडी गठबंधन 2024 का लोकसभा चुनाव बुरी तरह हार रहा है लेकिन हार से पहले कांग्रेस और इंडी गठबंधन देशवासियों को डराना चाहता है। कांग्रेस की नजर देश वासियों की संपत्ति पर है।
कांग्रेस अपने घोषणा पत्र से संपत्ति के सर्वे की बात तुरंत वापस ले। सैम पिट्रोडा के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। ये कहना है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का। पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की आइडियोलॉजी अर्बन नक्सल के कब्जे में है जो लोगों की निजी संपत्ति को लूटकर बांट देना चाहता है। जो अर्बन नक्सल का भाषण हुआ करता था, आज वो कांग्रेस घोषणा पत्र का हिस्सा है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा है कि देश की संपत्ति पर देशवासियों का हक है। देश के लोगों की निजी संपत्ति, देशवासियों के पास मौजूद सोना कोई लूट नहीं सकता।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब होने के बाद से पूरी तरह बैकफुट पर है कांग्रेस और इंडी गठबंधन।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगातार देश के गरीबों, दलितों, शोषित, किसान, वंचितों को उनका हक देने की बात की है और उसके लिए पिछले 10 साल से प्रयासरत्त हैं। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के गरीबों, दलितों, शोषित, किसान, वंचितों की पूरी फिक्र करेगी और उनका हक उन तक पहुंचा कर रहेगी।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोदी जी ने मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड देने में कोई भेदभाव नहीं किया। देश के 80 करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन और दाल बिना भेदभाव के पहुंचाने का काम मोदी सरकार में हो रहा है। लेकिन कांग्रेस की नजर देश के लोगों की निजी संपत्ति पर है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की गलत मंशा को मोदी सरकार किसी हाल में पूरा नहीं होने देगी।
पटना में मीडिया को संबोधित करने के दौरान एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस देश के मुसलमानों को घुसपैठियों से जोड़ रही है जोकि सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि घुसपैठिया मतलब सिर्फ घुसपैठिया है। देश के नागरिकों से इसका कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि देश की संपति पर देशवासियों का हक है, इस पर कांग्रेस को अतिश्योक्ति क्यों है।
26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पर बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान में एनडीए बिहार की सभी सीटें जीतेगी। बिहार में आरजेडी फिर से जीरो पर आउट होगी और बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी 40 सीटों की सौगात देगी।
======
