
पाटलिपुत्रा न्यूज़ ,दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट @ ।दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के रकसिया ब्लूआर बगीचा में रविवार दोपहर सदिंग्ध अवस्था मे एक अधेड़ का शव बरामद हुआ हैं। जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं। ग्रामीणों के सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव की पहचान करवाई। स्वजनो को बुला कर शव की पहचान अलीपुर गाँव निवासी स्व: विनशी राम के पुत्र ओमप्रकाश कुमार राम(40) के रूप में की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश कुमार घरेलू कलह व विवाद के बाद घर से रविवार सुबह निकल गया था। दोपहर तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई। तब रकसीया बलुआर शव होने की सूचना पर पहुँचे तो पहचान की। थानाध्यक्ष सोनु कुमार ने बताया कि शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। स्वजनो से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की करवाई की जायेगी।
