आ गया चुनाव, नेता घूमे शहर गांवसूत्रधार के कलाकारों ने वोट डालने के लिए किया जागरूक!

खगौल। सांस्कृतिक संस्था सूत्रधार, खगौल द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता को मद्देनजर रखते हुए नुक्कड़ अभियान के तहत पहले दिन खगौल के विभिन्न चौक चौराहों पर यथा मोती चौक, दानापुर आरक्षण कार्यालय के समीप नुक्कड़ नाटक “वोट का महत्व” का प्रदर्शन किया गया। नवाब आलम द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक में दर्शाया गया की 5 साल जनता को भूले रहने वाले नेता चुनाव आते ही जनता को बहलाने फुसलाने में लग जाते हैं । वोट पाने के लिए नेता तरह-तरह के तिक्रम करता है जनकल्याण और विकास के मुद्दे पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनता को भावनात्मक मुद्दों में उलझते हैं। नाटक में दिखाया गया कि सामाजिक समरसता के ताने बाने को छिन्न भिन्न कर लोगों को आपस में लड़ाने भय और अविश्वास का वातावरण बनाने की कोशिश करते हैं। ताकि लोग मूल समस्याएं से भटक जाएं ,सत्ता की नाकामियां न देखे ,नेता के बनावटी मुद्दे में उलझ कर रह जाएं। नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया किसी के बहकावे में ना आए अपने मर्जी से सोच समझकर मतदान करें, अपना फर्ज निभाएं, वोट देने जरूर जाएं। कलाकारों में राजेश कुमार, गुलशन पांडे, मोती राम, सुदीश कुमार, विकास कुमार अंजली कुमारी,जागृति आनंद, नंदलाल मिश्र ने दर्शकों को प्रभावित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्था के महासचिव नवाब आलम ने कहा कि वोट मूल्यवान है और सब काम छोड़ कर पहले मतदान करें। खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ने सूत्रधार के इस प्रयास की सराहने करते हुए लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की।साहित्यकार प्रसिद्ध यादव ने वोट के महत्व और ताकत को समझाते हुए कहा कि आपके एक वोट का बहुत महत्व है। सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिंस ने लोगों को उत्साह के साथ वोट देने की बात की। पत्रकार अशोक कुणाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पहले मतदान फिर जलपान की बात कही। मौके पर नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार वार्ड पार्षद पिंटू कुमार, प्रसून कुमार,रूपेश कुमार,शिक्षक तपेश्वर सिंह, अशोक कुमार कुणाल मोनू बॉस, मनीष कुमार सहित संकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *