
पाटलिपुत्रा न्यूज़ , रजत कुमार की रिपोर्ट @ दानापुर, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के लेखा नगर में मंगलवार की देर रात एक नाबालिग ने खुदकुशी कर ली। खरंजा रोड न्यू ताराचक की रहने वाली नाबालिग लेखा नगर में परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार की देर शाम नाबालिग कमरे के पंखे में फंदा डाल आत्महत्या कर ली।
मृतक की मां काम कर घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। लगातार आंचल को आवाज देने और कॉल करने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रही थी। इसके बाद पास के लोगो को बुला दरवाजा तोड़ा तो देखा की पुत्री पंखे में फंदा लगा झूल रही है। इसके बाद लोगों ने इस बात की सूचना डायल 112 के साथ ही स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।थाने में लिखित आवेदन दिया गया इस बाबत पीड़िता की मां बेबी देवी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। अपने लिखित आवेदन में बेबी देवी ने बताया की छह माह पूर्व से शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर के राकेश कुमार नामक युवक के साथ मेरी पुत्री का प्रेम प्रसंग चल रहा था। कभी कभी वह हमारे घर भी आया करता था। जब मेरी पुत्री ने उसे शादी करने लिए कहा तो वह और उसके परिवार के लोग शादी करने से इनकार करने लगे मंगलवार को मेरी पुत्री मठियापुर स्थित अपने नानी के यहां गई हुई। शाम में वह घर लौटी और राकेश को कॉल कर घर बुलाया। राकेश के बहकावे में आकर ही मेरी पुत्री आंचल ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया की थाना क्षेत्र के लेखा नगर में नाबालिक लड़की ने पंखे में फंदा डाल आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात बता रहे है। मामले की छानबीन की जा रही है।
