
पटना के पाटलीपुत्र लोकसभा के प्रत्याशी
डॉ मीसा भारती की फुलवारी शरीफ में चुनावी दौड़ा किया
महागठबंधन के पाटलिपुत्र से राजद नेत्री डॉ मीसा भारती की फुलवारी प्रखंड में चुनावी दौड़ा का दौड़ शुरू हो गया
बाईपास सत्तर फिट ,एतवरपुर ,कुरथौल ,परसा, अब्दुल्लाह चक नास्ता मोहम्मद ख़ालिद अज़ीम साहेब के यहां , छतना, रहीमपुर मुखिया जी के यहां जन संपर्क करते हुए सिमरा, मौलाना बुधुचक ,झैँचक ,ठूठीपुर, निसरपुरा मनोज यादव के यहां जन संपर्क करते हुए रवि चौधरी मुखिया के अध्यक्षता में सभा को संबोधित करते हुए इसके बाद गंजपर, अलीपुर,नदियावां ,निरपुरा, dhndhnachak, बगड़ा रॉड होते हरनी चक बलमी चक दौड़ा करते हुए
इस मौके पर में गठबंधन के राजद, कॉंग्रेस, माले, वीआईपी के सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे
इस कार्यक्रम मे चुनाव अभियान की ओर से दिलीप यादव, श्रवण कुमार, ध्रुव यादव ,अरुण कुमार ,मनोज कुमार प्रसिद्ध यादव अन्य नेता गण मौजूद रहे
