राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी को हिंदी भाषा की शब्दावली का पाठ पढ़ाया।

प्रणाम देशवासियों!

पाटलिपत्रा, न्यूज़ @ पटना : हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं।लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे (𝐟𝐚𝐯𝐨𝐮𝐫𝐢𝐭𝐞) शब्द हैं:- ( पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस )(ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है। सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं)

नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *