
पाटलिपुत्रा न्यूज , रजत कुमार @ खगौल : खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर रेलवे स्टेशन के पास सुलभ शौचालय के पास से एक कार के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार।पकड़ा गया शराब तस्कर में तीन पुरुष एक महिला है।गुप्त सूचना मिले के दानापुर रेलवे स्टेशन के पास एक ऑटो कार गाड़ी संख्या बीआर1एजे7190 से अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है इसी आधार पर पुलिस ने ऑटो कर की जांच की जिसमे 94 पीस टेट्रा पैक,8 पीस हाफ शराब की बोतल और 12 पीस बियर के साथ पकड़ा गया है। इस संबंध में खबर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक आल्टो कार से अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने आल्टो कार की तलाशी गई कर में शराब बरामद हुआ। पकड़ा गया शराब तस्कर सोनू कुमार,विकास कुमार,प्रकाश कुमार एवम प्रियंका देवी है।ये सभी शराब के साथ शास्त्री नगर जा रहे थे जिसे गिरफ्तार कर करवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
