5 जगह से लड़ेंगे तो भी हारेंगे; राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर जीतन मांझी का तंज

राहुल गांधी के वायनाड के अलावा रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हम के संस्थापक जीतन मांझी ने तंज कसा है। और कहा कि अगर राहुल अगर पांच जगहों से भी लड़ेंगे, तो भी हारेंगे।कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड के बाद दूसरी सीट रायबरेली से भी चुनाव लड़ने को लेकर एनडीए के सहयोगी और हम के संस्थापक जीतन राम मांझी ने तंज कसा है। जीतन मांझी ने कहा कि अगर राहुल गांधी पांच जगहों से भी चुनाव लड़ेंगे तो हारेंगे।

वहीं तेजस्वी यादव के विपक्ष को दलित विरोधी बताने पर मांझी ने कहा कि पता है कि तेजस्वी दलितों के कितने बड़े पक्षधर है। इसीलिए जमुई की जनसभा में महादलित के परिवार को गाली दी गई। और गालीकांड हुआ था।दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस ने ये घोषणा की कि राहुल गांधी रायबरेली से और केएल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद से बीजेपी लगातार ये कह रही है कि अमेठी में हार से डर से राहुल की सीट बदली गई। और वो भागकर रायबरेली चले गए। जिसका जिक्र पीएम मोदी, और अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियों में भी किया। इस मामले पर जब जीतन मांझी से पूछा गया कि राहुल दो सीटों वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। तो उन्होने कहा कि राहुल गांधी अगर पांच जगहों से भी चुनाव लड़ेंगे, तो भी हारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *