
पाटलिपुत्रा न्यूज @डेस्क पटना : दानापुर में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी राजद से पाटलिपुत्र संसद के उम्मीदवार मिसा भारती ने शाहनवाज हुसैन के दिए हुए बयान को लेकर कहा बिल्कुल शाहनवाज जी ने बिल्कुल सही कहा मोदी जी को चेहरे को ही देखकर के किसानों की आय जो उन्होंने दुगनी नहीं की एसपी लागू नहीं की है तो मोदी जी का चेहरा देखकर आज देश की जनता और खास तौर पर बिहार की जनता वोट दे रही है जो प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था नौजवानों से मोदी जी का चेहरा देखकर नौजवान भाई इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं जो महंगाई कम करने का वादा उन्होंने किया था नरेंद्र मोदी जी ने जितनी हमारी महिलाएं हैं मोदी जी का चेहरा याद कर करके इंडिया गठबंधन को आज वोट दे रहा है बिल्कुल सही कहा है शाहनवाज हुसैन जी ने वही 12 तारीख को मोदी जी का रोड शो के लेकर मीसा भारती ने कहा अब तो मुखिया का चुनाव भी मोदी जी से करवाएंगे भाजपा के एनडीए गठबंधन के कोई भी एक नेता ऐसा नहीं है जो अपने चेहरे पर चुनाव लड़ता हो पिछले 10 वर्षों में चाहे वो मुखिया का चुनाव चाहे वह विधायक का चुनाव हो चाहे वह एमपी का चुनाव हो हो तो सारे लोग मोदी जी का चेहरा दिखा करके लेकिन मोदी जी ने जिस तरह देश की जनता को खासतौर पर बिहार की जनता को ठगने का काम किया है विशेष राज्य का दर्जा देंगे विशेष पैकेज देंगे बेरोजगारी दूर करेंगे प्रत्येक व्यक्ति के खाती के 15 15 लख रुपए देंगे महंगाई कम करेंगे किसान के आय काम करेंगे यह सब बातों को देखकर जनता खासकर इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं

