
बिहार के नंबर वन मोटीवेटर राकेश शांडिल्य ने बच्चों को किया संबोधित!

पाटलिपुत्रा न्यूज @डेस्क, पटना : अगर पढाई में साईकल चलाने जितना आनंद आये तो जिदंगी के सफर को मंजिल तक पहुंचने में देर नहीं लगती।गिरना,उठना और संभलकर आगे बढ़ जाना साईकल यही तो सिखाता है हमें। विद्यार्थी जिवन में इसी सूत्र वाक्य को लेकर आगे बढे तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।बच्चों को संबोधित करते हुए राकेश शांडिल्य ने बताया कि शैक्षणिक सफलता में बेहतर प्रबंधन, निरंतरता और वर्तमान में जीने की कला बेहद आवश्यक होती है। आप सभी बच्चों को अपने लक्ष्य को निर्धारित कर एक समान गति से उसकी ओर बढ़ना चाहिए और अपने आप को ओवर थिंकिंग और स्ट्रेस जैसे नेगेटिव चीजों से दूर रखना चाहिए।

मौके पर मौजूद स्कूल के डायरेक्टर लव कुश शर्मा ने बताया कि मोटिवेशनल सेमिनार बच्चों को सकारात्मकता, संवेदनशीलता, लक्ष्य निर्धारण, और स्वाध्याय के महत्व के बारे में जागरूक करता है। ऐसे सेमिनार उन्हें स्वयं को समझने, सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है और सफलता की दिशा में उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करता है।वही स्कूल के प्रिंसिपल वीरू शर्मा। के अनुसार द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा ऐसे आयोजनों को करते रहती है जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई मिलतीहै। मौके पर स्कूल प्रशिक्षक और बच्चे उपस्थित थे।

