ग्रामीण बैंक के बाद अब पोस्ट ऑफिस में स्कैम, बिहार के इस डाकघर में ग्राहकों की जमा राशि पर डाका!

बिहार के सीतामढ़ी से एक बार फिर घोटाले की खबर सामने आई है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक परिहार में करीब एक करोड़ घोटाले के बाद बाजपट्टी डाकघर में गबन का मामला प्रकाश में आया है। जांच में अब तक पांच खाताधारकों से गबन की बात सामने आई है।

पाटलिपुत्रा न्यूज @सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर में ग्राहकों की जमा राशि के घोटाले के मामले में अभी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है कि अब दूसरे डाकघर में घोटाले का मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। अब तक आधा दर्जन ग्राहक सामने आ चुके हैं, जिनके खाते से अवैध रूप से राशि की निकासी कर घोटाला कर लिया गया है। इसकी खबर मिलने पर डाकघर के अन्य ग्राहक भी संशकित है कि कही उनके खाते से भी अवैध निकासी न कर ली गई हो।बैंक/डाकघर के घोटाले का पहला मामला नहींयह कोई पहली बार नहीं है कि किसी डाकघर अथवा बैंक में ग्राहकों की जमा राशि पर डाका डाला गया है। परिहार डाकघर में ग्राहकों के करीब एक करोड़ रुपये गबन कर लिए गए हैं। यह गबन डाक कर्मियों ने ही किया है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। इधर, गत माह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बैरगनिया शाखा से ग्राहकों की करीब पांच करोड़ से अधिक जमा पूंजी की निकासी कर गबन कर लिया गया है। इस मामले में आरोपित शाखा प्रबंधक पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए थे, तो कैशियर अब भी फरार हैं। अब ताजा मामला बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर का सामने आया है।लोन लेने पहुंचा, तो हुआ खुलासाबताया गया है कि बाजपट्टी प्रखंड के बनगांव बाजार निवासी सुजीत कुमार ने मार्च 2019 से मार्च 2023 तक बाजपट्टी डाकघर में आरडी खाता खोल में राशि जमा कराई थी। सुजीत को गबन का पता तब चला जब दो खातों की परिपक्वता के पहले खाते से लोन के लिए डाकघर पहुंचा। यह जानकर उसके होश उड़ गए कि खाते में पैसा नहीं है। तब सुजीत को समझते देर नहीं लगी कि डाक कर्मियों ने उसकी जमा पूंजी पर डाका डाल दिया है। सुजीत ने इस संबंध में सात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।बिना मुहर का थमा दिया था पासबुकप्राथमिकी में सुजीत ने पुलिस को जानकारी दी है कि डाक कर्मियों ने राशि लेकर बिना मुहर का ही पासबुक थमा दिया था। प्राथमिकी में जिन सात कर्मियों को आरोपित किया गया है, उनमें विनोद पासवान, सरोज बैठा समेत अन्य शामिल है। इधर, सुजीत के आलावा जिन ग्राहकों के खाते से राशि की अवैध निकासी की गई है, उनमें कमलेश कुमार, अविनाश कुमार और सुशील कुमार समेत अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *