
पाटलिपुत्रा न्यूज @डेस्क: पीएम मोदी का रोड शो धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। जगह जगह मंत्रोच्चार और शंखनाद हो रहा है। महिला कार्यकर्ता पैदल मोदी के रथ के आगे आगे चल रही हैं। छत से लोग फूलों की बारिश कर रहे हैं। लोग अपने-अपने मोबाइल का फ्लैश लाइट ऑन कर उनका अभिवादन कर रहे हैं। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिख रहे।

पीएम मोदी के आने से पहले भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं इलाके में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। पूरा इलाका भगवामय हो चुका है। लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं। इधर, बिहार पुलिस के करीब 3000 जवान पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैनात किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा से चाक-चौबंद इंतजाम हैं।

