नवादा के खाना-खजाना होटल में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के बाद LPG सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट

नवादा के फेमस खाना खजाना होटल में आग लगने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट से होटल में आग लगी, जिसके बाद किचन में रखे एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने लगे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आगजनी की घटना में करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : बिहार के नवादा एक होटल में लगी भीषण आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ। नवादा के पॉश इलाके के एक होटल में भीषण आग लग गई, जिससे होटल पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पा सकी।घटना गुरुवार की अहले सुबह हुई है। आग लगने की वजह होटल के पास से गुजर रहे बिजली के तार की शॉट सर्किट होने को बताया जा रहा है। इस आगजनी में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। यह घटना नवादा जिले के कलाली रोड स्थित होटल खाना खजाना की है। जहां अचानक तेज आग की लपेटे निकलती हुई दिखीं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना होटल संचालक और पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक होटल का सारा सामान जलकर खाख हो गया था।आग होटल के तीन मंजिल तक पहुंच गई थी।

आग इतना तेज था कि दूर-दूर तक इसकी लपटें दिख रही थी।बिजली तार से शॉट लगाने पर लगी आगहोटल संचालक रजत शर्मा ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने फोन से सूचना दी कि आपके होटल में आग लग गई है। इसके बाद मैं होटल पहुंचा तो देखा धूं-धूं कर आग फैली है। बताया गया है कि खाना खजाना नामक होटल की छत से बिजली तार का मकड़जाल लगा था, उसी से शॉट लगा और आग भयावह रूप ले लिया। आगजनी के बाद होटल में रखे गैस सिलेंडर फटने लगे। धमाके के बाद सिलेंडर का गैस पूरे बिल्डिंग में फैला और आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकलकर्मी धधकते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया। 15 लाख की संपत्ति स्वाहाहोटल संचालक ने बताया कि इस आगजनी में उनके होटल का लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि रात में होटल बंद कर घर चले गए थे। सुबह आग लगने की सूचना मिली। आग लगने से होटल का सारा समान जलकर राख हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा यह घटना दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि यह पॉश इलाका है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *