
सीएम नीतीश कुमार पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में रविशंकर प्रसाद के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। सीएम की यह बात सुनकर सबलोग हैरान रह गए। इससे पहले वैशाली में भी सीएम नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई थी।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान एक बार फिसल गई। सीएम पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में रविशंकर प्रसाद के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते वक्त उन्होंने कहा कि एक बार फिर से 400 से अधिक सीट लाकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाना है और देश का विकास करना है। सीएम की यह बात सुनकर सबलोग हैरान रह गए।

