बिहार के भोजपुर में होमगार्ड जवान सहित चुनाव में लगे 5 कर्मियों की मौत; परसों है मतदान

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के कारण चर्चित आरा लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान है। इससे पहले, गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के पहले एक साथ यहां पांच मतदानकर्मियों की भीषण गर्मी में लू के कारण मौत की खबर सामने आयी है।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @ डेस्क : भीषण गर्मी में जहां सड़कें सुनसान हो रही हैं, वहीं स्कूलों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है और लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में मतदानकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर भोजपुर जिले से निकली है, जहां एक जून को मतदान के लिए ड्यूटी लेने का इंतजार कर रहे पांच मतदानकर्मियों की भीषण गर्मी में लू लगने के कारण मौत हो गई। मरने वालों में होमगार्ड का जवान भी है। इन पांच के अलावा कई मतदानकर्मियों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। लू के चपेट में आकर लोग खड़े-खड़े गिर जा रहे हैं। कई इसके बाद उठे ही नहीं। भोजपुर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर इलाजरत मतदानकर्मियों को देख रहे हैं।इन पांच लोगों की हुई है मौत मरने वालों में होम गार्ड जवान राजेश राम, धनराज मिश्र, रविन्द्र भूषण, सहित कुल पांच कर्मी थे जिनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि राजेश राम जगदीशपुर में पंक्ति में खड़ा होकर पर्ची लेने का इंतजार कररहे थे। तभी अचानक बेहोश होकर वह जमीन पर गिर पड़े। आननफानन में उन्हें जगदीशपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। धनराज मिश्र होमगार्ड के जवान थे जो गोपालगंज के रहने रहने वाले थे। बिहिया में भोजपुर जिला के नाला मोड़ निवासी रविन्द्र भूषण की मौत हो गई। रविन्द्र भूषण एक कर्मचारी थे। एक जवान का शव फिलहाल अज्ञात के रूप में अस्पताल में रखा हुआ है, जबकि पांचवे शख्स का शव परिजन लेकर चले गये। वह आरा के ही रहने वाले थे। परिजनों नें बिना पोस्टमोर्टम कराये घर लेकर चले गये। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम महेंद्र कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *