क्या आप जानते हैं एक बार अजहरुद्दीन ने सलमान खान को घर में घुस के मारा था

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : ये बात सन 1985 की है, उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन और संगीता बिजलानी किसी मैगजीन के लिए फोटोशूट कर रहे थे. संगीता की खूबसूरती देखकर अजहरुद्दीन को पहली ही नजर में उससे प्यार हो गया. फोटोशूट के दौरान संगीता काफी उदास और परेशान नजर आ रही थी।

जब अजहरुद्दीन ने संगीता से उसकी परेशानी का कारण पूछा तो संगीता ने उसे बताया कि सलमान खान मेरी जवानी का सारा रस पीकर अब किसी पाकिस्तानी लड़की के पीछे पड़ा है और मुझसे बात नहीं कर रहा है.अजहरुद्दीन ने बोला “तू छोड़ सलमान को खलीबली कर, मैं हूं ना” तो संगीता बोली तुम तो शादीशुदा हो तुम्हारे होने या ना होने से मुझे क्या फर्क पड़ता है तो अजहरुद्दीन बोला शादीशुदा हूं तो क्या हुआ, आखिर तीन तलाक कब काम आएगा।…

….इसके बाद संगीता मान गई और दोनों का प्यार चल गया, जब सलमान को पता चला कि संगीता ने मेरे पिछवाड़े में लात मार के अजहरुद्दीन का हाथ थाम लिया है तो वो संगीता को उसी तरह परेशान करने लगा जैसे उसने ऐश्वर्या राय को किया था….अजहरुद्दीन ने सलमान को कई बार संगीता की जिंदगी में दखल देने से मना किया लेकिन सलमान नहीं माना। आखिरकार अजहरुद्दीन का सब्र का बांध टूट गया और उसने सलमान खान के घर में घुसकर उसकी जमकर ठुकाई कर दी, इसके बाद सलमान ने कभी संगीता की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा।…..फिलहाल आपको क्या लगता है अजहरुद्दीन ने सही किया या फिर गलत ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *