हीट वेव से मरने वालों में नौ चुनाव कर्मी….

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @ डेस्क : गुरुवार को हीट वेव से मरनेवाले में नौ चुनावकर्मी भी शामिल हैं. इनमें चुनाव ड्यूटी योगदान के लिए रोहतास के डेहरी ऑन सोन आये राजपुर के सबेया गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थापित हेडमास्टर रामप्रवेश राम की मौत हो गयी. इनके अलावा चुनाव ड्यूटी में योगदान करने के बाद नासरीगंज चकबंदी कार्यालय में कार्यरत अमीन अफजल की भी मौत लू लगने से हो गयी. उधर चुनाव ड्यूटी में योगदान कर लौट रहे शिवसागर प्रखंड के मध्य विद्यालय पताढ़ी के 50 वर्षीय शिक्षक ललित पासवान की मृत्यु हो गयी.

वहीं, औरंगाबाद में चुनावी प्रशिक्षण के लिए आये रफीगंज सीएचसी के कर्मी मो कल्लू की मौत हीट वेव से सदर अस्पताल में हो गयी. इसी तरह से मसौढ़ी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में कार्यरत उच्च वर्गीय लिपिक सुनील कुमार, बक्सर में बीएमपी जवान मोन बहादुर और चुनाव ड्यूटी में आये एक शिक्षक और बिहारशरीफ में होमगार्ड जवान रमेश प्रसाद बिंद की मौत हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *