
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। सुबह प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शाम में नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

‘सदैव अटल’ पहुंचे पीएम मोदी…..नरेंद्र मोदी राजघाट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ भी पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम मोदी…..राजघाट और सदैव अटल पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित युद्ध स्मारक पहुंचे और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
