
जिस तरह से महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ा गया, उस तरह से बिहार में चुनाव क्यों नहीं लड़ा गया? आप कई सीटों पर बहुत ही कम वोटों से हारे हैं लेकिन वहीं राहुल गांधी जहां-जहां अपनी यात्रा में गए, वहां-वहां का परिणाम भी आप देख लीजिए।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : पप्पू यादव ने कहा कि अब सरकार एन डीए की नहीं बल्कि इंडिया की होगी। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर भी उन्होंने तंज कसा। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी और चिराग जी आपके भरोसे और आपके रहम ओ करम पर एनडीए की सरकार है। आप चरण पादुका भी कर लिए हैं। तो आप सबसे पहले 69% जो आरक्षण दिये हैं देश में उसको लागू करवाइए। दूसरा जाति जनगणना लागू करवाइए। तीसरा विशेष राज्य का दर्जा दीजिए। विशेष पैकेज लीजिए। और जो बिहार में पलायन की स्थिति है बाढ़ की स्थिति है, हाईडेम बनवाईये। अधिक से अधिक एयरपोर्ट हो, पूर्णिया में हो, इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़े, आप करिए डेवलपमेंट मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक डेवलपमेंट हो।

