
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे में घायलों को उत्तर बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे के बाद दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजु बिष्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होने घायलों से बातचीत की और हर संभव सहायता की बात कही। उन्होंने कहा कि केद्र सरकार घायलों के साथ है।

घायलों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे पता चला है कि करीब 44 लोग घायल हैं और कुछ लोगों की जान चली गई है। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा, हम सभी पीड़ितों के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की टीम का बहुत आभार जताया, जो सभी दुर्घटना पीड़ितों को सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।

