
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य के किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा दर्ज की गई एवं राज्य के शेष भागों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई। वर्षा का विवरण इस प्रकार है। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज 201.6 मिलीमीटर, कोटिया 192.4, तेरागांछ 185.5 मिलीमीटर, बहादुरगंज 104.2 मिलीमीटर, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 103 मिलीमीटर एवं चारगड़ियां 70 मिलीमीटर। भीषण उष्ण लहर छपरा, शेखपूरा,बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, सीवान, जमुई एवं वैशाली में जबकि उष्ण लहर पटना, गया, गोपालगंज, डेहरी, बांका एवं रोहतास में दर्ज किया गया। आज के न्यूमेरिक मॉडल के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। अगले 24 घंटो के दौरान बिहार के उत्तर पूर्व भाग के कुछ स्थानों एवं शेष बिहार के एक या दो स्थान पर गरज, चमक एवं तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है । दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिला एवं पटना, सारण में अगले 24 घंटे के दौरान उष्ण लहर, दक्षिण मध्य के जिलों में उष्ण एवं आर्द्र दिवस की संभावना है।

