
Inside Story: बिहार लोकसभा चुनाव में अनुमानों के मुताबिक बीजेपी का रिजल्ट नहीं आया। जहां से हारने की उम्मीद नहीं थी, वहां पर मात मिल गई। नीतीश की जेडीयू किंग मेकर की रोल में आ गई। लिहाजा, नीतीश कुमार के बैकग्राउंड को देखते हुए बिहार बीजेपी के नेता किसी तरह की गड़बड़ी करना नहीं चाहते हैं। इसका आलम ये रहा कि रिजल्ट समीक्षा के लिए पटना पहुंचे बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े की मीटिंग से निकलकर अचानक डिप्टी सीएम नीतीश कुमार के आवास भागे-दौड़े पहुंचे।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क पटना: बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पार्टी ऑफिस में रिव्यू मीटिंग कर रहे थे, तभी बैठक से निकलकर अचानक डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भागे-भागे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंच गए। जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पिछली बार बिहार में सरकार बदल गई थी। इस बार भी 29 जून से दिल्ली में जेडीयू वर्किंग कमेटी की मीटिंग है। इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बयानबाजी कर सियासी माहौल को गरम कर दिया है। माना जा रहा है कि इस तरह की बयानबाजियों से नीतीश कुमार नाराज हैं और इसकी भनक विनोद तावड़े को लग गई थी। लिहाजा, उन्होंने अपना दूत बनाकर सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार के पास भेजा, फिर बंद कमरे में दोनों के बीच बात हुई।

