
पाटलिपुत्र न्यूज़ @पटना : भारत में कुल 28 राज्य व 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। वहीं देशभर में 700 से ज्यादा जिले हैं। प्रत्येक राज्य व जिला अपने आप में संस्कृति, विरासत और अनूठी परंपराओं का घर है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का ऐसा कौन सा जिला है जिसके नाम में कोई मात्रा नहीं आती है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि किस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं आती है तो यहां जान सकते हैं।

ऐसा कौन सा जिला है जिसके नाम में मात्रा नहीं है…. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस जिले के नाम में कोई मात्रा नहीं लगती है। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि यहां हम किस जिले की बात कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं।

इस जिले के नाम में नहीं कोई मात्रा…. बता दें यहां राजस्थान के अलवर जिले की बात कर रहे हैं। जयपुर से अलवर की दूरी करीब 170 किलोमीटर है। यह नीमराना किला, तिजारा किला पैलेस को लेकर काफी प्रसिद्ध है
