सहरसा वाशिंग पिट में दूसरा पिट लाइन चालू…

पाटलिपुत्रा न्यूज @पटना/हाजीपुर : सहरसा वाशिंग पिट में आज से दूसरा पिट लाईन चालू हो गया है । इस पिट लाईन के चालू हो जाने से सहरसा में और अधिक ट्रेनों का रख-रखाव हो सकेगा । जिससे यहां से अवश्यकतानुसार और अधिक ट्रेनों का परिचालन संभव हो पायेगा । विदित हो कि सहरसा वाशिंग पिट में एक लाईन पहले से चालू था जहां सहरसा से खुलने वाली ट्रेनों के रेक का रख-रखाव किया जाता था । भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सहरसा वाशिंग पिट में एक दूसरी पिट लाइन का भी निर्माण किया जा रहा था

कुछ तकनीकी बाधाओं के कारण सहरसा में निर्माणाधीन दूसरी पिट लाईन का निर्माण कार्य लंबित था । महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के मार्गदर्शन में मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर की टीम द्वारा इसके निर्माण कार्य में आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करते हुए इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया तथा इस पिट लाईन पर आज पहली बार किसी ट्रेन के रेक को सफलतापूर्वक परिचालित किया गया । अब सहरसा स्थित दूसरी पिट लाईन का भी उपयोग सहरसा से खुलने वाली ट्रेनों के रेक अनुरक्षण/रख-रखाव में किया जा सकेगा । इसकी जानकारी सरस्वती चन्द्र(मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल) ने दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *