
सतीश की दो साल पहले ही शादी हुई थी। बेटी को जन्म देने के बाद उसकी पत्नी मायके में रहती थी। सतीश अपनी पत्नी और छह माह की बेटी से मिलने ससुराल जा रहा था, अचानक ऐसा हुआ… पाटलिपुत्रा न्यूज @ डेस्क : नालंदा में गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गईI वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारशरीफ- एकंगरसराय मुख्य मार्ग के एकंगरसराय-मुसहरी गांव के समीप की है। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र की मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव रविदास के पुत्र सतीश रविदास (24) के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

दो साल पहले हुई थी शादी….हादसे के बाद मृत युवक के परिजन ने बताया कि पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एकंगर डीह के मुसहरी के पास सड़क हादसे में सतीश कुमार की मौत हो गई है। दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। सतीश रविदास की 2 साल पूर्व शादी हुई थी। और वह अपने छह माह के बेटी को देखने के लिए बेन थाना क्षेत्र के सती स्थान स्थित अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया। इधर, हादसे की सूचना जैसे ही सतीश के परिवार मिली तो उसके घर और ससुराल में कोहराम मच गया।

जांच में जुटी नालंदा पुलिस….इस मामले में एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं जख्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
