
पाटलिपुत्र न्यूज़ @डेस्क: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं… पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मंगलवार से भव्य और मनोहारी श्री कृष्ण महोत्सव शुरू हुआ। भगवान श्रीकृष्ण के रंग में रंगने लगे पटनावासी। हाथी घोड़ा पालक जय कन्हैयालाल के जयघोष के साथ हजारों लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गए थे।

पूरा गांधी मैदान श्रीकृष्णमय हो गया। मानो मथुरा ,वृंदावन उतर आया हो गांधी मैदान में। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे …के नाम जाप से आकाश गुंजायमान होता रहा । श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि श्रीकृष्ण देश की पहचान हैं। वे हम सभी के रोम रोम में बसे हैं। हम भी कृष्ण बनें…श्रीकृष्ण की तरह बांसुरी भी बजाएं पर जरूरत पड़ने पर कृष्ण की तरह सुदर्शन चक्र भी चलाएं। कोई वार करे तो प्रतिकार भी करें कृष्ण की तरह । ऐसे कृष्ण हमारे आदर्श हैं। उनके आदर्श पर चलने की जरूरत है।

मुख्य ्अतििथि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के कई रूप हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उनके उपदेशों को जीवन में उतारने की जरूरत है। इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पूर्व सांसद श्री राम कृपाल यादव,विधायक संजीव चौरसिया,महापौर सीता साहू,उप महापौर रेशमी कुमारी ने भी श्रीकृष्ण के गीता के ज्ञान को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। प्रारंभ में श्री दशहरा कमेटी अध्यक्ष श्री अरुण कुमार , संयोजक मुकेश नंदन,, संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लगातार दो दिनों तक गांधी मैदान शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र रहेगा।

आयोजन के दूसरे दिन 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 24 टीमें शामिल हो रही हैं। 20 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी लटकायी जाएगी और सबसे कम समय में मटका फोड़नेवाले को विजयी घोषित किया जाएगा। श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि दही हांडी के प्रथम विजेता को 1.5 लाख, दूसरे को 1 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 51 हजार मिलेंगे।

प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार के तहत 11-11 हजार रुपये दिए जाएंगे। देवी के गीतों पर झूमे लोग :इस मौके पर श्रीकृष्ण भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। प्रसिद्ध लोकगायिका देवी ने पनिया भरन चलनी यमुना किनारे और श्याम बहियां धरे—सुनाकर विभोर कर दिया। युवा गायक आर्यन बाबू ने भी कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना–हैप्पी बर्थडे गाकर मंत्रमुग्ध किया। गांधी मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के कार्यकारिणी समिति सदस्य श्री आरसी मल्होत्रा, डा.धनंजय कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री प्रिंस कुमार राजू, श्री सुजय सौरभ, श्री आशु गुप्ता, श्री पवन कुमार,श्री धर्मराज केशरी, श्री आर्य नंदन,श्री अजीत कुमार बबलू, श्री सोनू अग्रवाल, श्री शंभू प्रसाद बाबा,डा.अजय प्रकाश, डा.प्रवीण कुमार, श्री सौरभ भगत, श्री बीबी वर्मा, श्री विशाल प्रसाद, श्री अमिताभ शंकर, श्री सुनील सिंह,श्री अवनीश सिन्हा आदित्य पांडेय और श्री चंदन सिंह भी उपस्थित थे।

आज का आकर्षण-श्री कृष्ण जन्मोत्सव–28 अगस्तदही हांडी प्रतियोगितादोपहर- 12 बजे से-लड़के- लड़कियों की कुल 24 टीमें
