
पाटलिपुत्रा न्यूज @डेस्क, पटना : पटना विश्वविद्यालय के LLB , LLM , MEd , PG in PMIR , MCA , MLIS , BLIS , M.Sc. बायोटेक्नोलॉजी , एवं PG डिप्लोमा(इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट) में नामांकन हेतु लिखित परीक्षा ली गई थी। जिसका प्रथम मेरिट लिस्ट दिनांक 28/8/2024 को देर रात पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pup.ac.in पर जारी किया गया था तथा उस मेरिट लिस्ट के आवेदकों के नामांकन की प्रक्रिया 2/9/2024 के शाम 4.30 बजे समाप्त हो गई।

उपरोक्त विषयों में प्रथम मेरिट लिस्ट का नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बचे हुए रिक्त स्थानों के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट दिनांक 5/9/2024 को सुबह पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pup.ac.in पर जारी कर दिया जाएगा। जिन आवेदकों का द्वितीय मेरिट लिस्ट में नाम रहेगा, वे अपने लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर निकाल कर , उसमें अंकित काउंसलिंग/एडमिशन फी ऑनलाइन जमा कर उसका पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, अपना 4 पासपोर्ट साइज फ़ोटो और अपने सभी ओरिजिनल प्रमाणपत्र (फोटोकॉपी के साथ) लेकर मेरिट लिस्ट में अंकित विश्वविद्यालय विभाग/कॉलेज समय पर पहुंच कर काउंसेलिंग एंव नामांकन प्रक्रिया में भाग लेंगे। इस राउंड में कॉउंसेलिंग तथा नामांकन के लिए 6 से 9 सितम्बर 2024( रविवार छोड़ कर) निर्धारित तिथि है।

कॉउंसेलिंग का निर्धारित समय 10.30 बजे सुबह से 4.30 शाम तक तय किया गया है। अतः सभी चयनित आवेदकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि में ही अपना नामांकन करवा लें। जो काउंसलिंग/नामांकन के लिए निर्धारित तिथि एवं समय पर निर्धारित विभाग/कॉलेज में उपस्थित नहीं होंगे वो नामांकन से वंचित हो जाएंगे तथा काउंसेलिंग के समय सभी मूल प्रमाण पत्र आवेदक के साथ उपलब्ध नहीं रहने पर भी आवेदक नामांकन से वंचित रह जाएंगे। इसकी जानकारी प्रो अनिल कुमार ( संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण,पटना विश्वविद्यालय, पटना) ने दी l Admitted :LLB -264 , LLM – 17 , MCA – 33 , MEd – 39 , PMIR – 39 , BLIS – 33 , MLIS – 35 , BioTech – 17 and PGDISM – 28
