
आज खेले गए तीन मैच में नालंदा डिफेंडर्स ,तक्षशिला सर्वर्स और मिथिला स्पाइकर्स विजयी रहे। विशाल कुमार, अनुज कुमार सिंह और गोविंद कुमार रहे मैन ऑफ द मैच

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क, स्पोर्ट्स : मैच 4. नालंदा डिफेंडर्स और विक्रमशिला ब्लॉकर्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में नालंदा डिफेंडर्स ने 5 सेट तक चले मैच में 8/15, 11/15, 15/8, 15/12 और 16/14 के स्कोर के साथ 3-2 से विक्रमशिला ब्लॉकर्स को हराते हुए मैच अपने नाम कर लिया। पहले दो सेट 8/15,11/15 से गंवाने के बाद भी जबरदस्त वापसी करते हुए नालंदा डिफेंडर्स ने आगे के तीन सेट लगातार जीत लिए ।

नालंदा डिफेंडर्स के विशाल कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। मैच 5. तक्षशिला सर्वर्स और पाटलिपुत्र एसर्स की बीच हुए मुक़ाबले में तक्षशिला सर्वर्स ने सीधे तीन सेटों में 16/14,15/13 और 16/14 के स्कोर के साथ 3-0 से पाटलिपुत्र एसर्स को हराकर मैच अपने नाम कर लिया। तक्षशिला सर्वर्स के अनुज कुमार सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। मैच 6. आज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मिथिला स्पाइकर्स और मगध सेटर्स के बीच हुआ । इस रोमांचक मुकाबले में 15/10,15/13 ,15/13 के स्कोर के साथ 3-0 से मिथिला स्पाइकर्स ने मैच अपने नाम कर लिया। मिथिला स्पाइकर्स के गोविंद कुमार रहे मैन ऑफ द मैच।

