श्री तेजस्वी यादव जी दो चरण के चुनाव और प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के बाद का व्यक्तव्य:-

दो चरण के चुनाव बाद 𝐍𝐃𝐀 के लोग 𝐃𝐞𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 यानि अवसाद में है। देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके है कि:-

मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है
मोदी है तो बेरोज़गारी हटना मुश्किल है
मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है
मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है
मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है
मोदी है तो किसानों की आय दुगुनी होना मुश्किल है।

प्रधानमंत्री जी कल दो जगह बिहार में थे। एक बार भी उन्होंने अपने 𝟏𝟎 वर्षों की किसी एक भी उपलब्धि का ज़िक्र नहीं किया। कोई उपलब्धि होगी तो ना ज़िक्र करेंगे? यह भी नहीं बताया कि उनके 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सांसदों ने 𝟓 वर्षों में क्या किया?

मोदी जी इतना झूठ और असत्य बोल चुके है कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। अब वो मुद्दों से भाग रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *