
पाटलिपुत्रा न्यूज़ ,दानापुर से रजत कुमार की रिपोर्ट @ विधायक ने राष्ट्रीय गंज फुलवारी शरीफ़ मे चुनाव अभियान प्रारम्भ किया :गोपाल रविदास फुलवारी शरीफ:राष्ट्रीय गंज मे भीम पंडित के अध्यक्षता मे बैठक हुई जो पाटलिपुत्रा लोकसभा का चुनाव सम्बन्धी विचार बिमर्श किया l जिसमे स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी उपस्थित हुए l स्थानीय विधायक ने अपने सम्बोधन मे कहा कि फुलवारी शरीफ़ की आम आवाम इस बार लोकसभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार डॉ मीसा भारती को दिल्ली की संसद मे भेजनें का मन बना लिया है l फुलवारी इस बार बदलाव की मूड मे है l लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इस बार फुलवारी की जनता अपना कमर कस चुकी है l केंद्र की मोदी सरकार को इस बार दिल्ली की गद्दी से उतार कर फेक के लिए एक जुट होकर वोट की चोट से जबाब देगी l आज मोदी सरकार रोजगार और महंगाई के मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोल रही है l देश की किसान और नौजवान दस साल का हिसाब मांग रहा l मोदी सरकार ने दो करोड़ प्रति वर्ष नौकरी देने की वादा कर नौजवानो को धोखा दिया है जिसे नौजवान और किसान इस बार वोट की चोट से जवाब देगी l आज अल्पसंख्यको को मोदी सरकार द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है l उन्होंने कहा की इस बार देश का मूड इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है lइस चुनाव अभियान मे माननीय विधायक के साथ राजद नेता कौशल खान, राजू रजक, मनोज शर्मा, रामप्रवेश चंद्रवशी, राकेश, ललित सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे l
