





मंदिर के पीछे स्मेकियरों का जमावड़ा
दानापुर:बढ़ती गर्मी के साथ क्षेत्र में आग लगी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में रुकनपुरा क्षेत्र के वार्ड संख्या दो के विजयनगर मोहल्ला के शिव दुर्गा मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में आग लग गई। आज सुबह 9:30 बजे के करीब पिछले हिस्से में जमा कूड़े के ढेर पर आग लगी। आग लगने के कारण मंदिर का पिछला हिस्सा बुरी तरह जल गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपेट को उठते देख कर स्थानीय दुकानदार हरकत में आए आग पर काबू पाने का प्रयास किया । तत्क्षण सूचना मिलने पर दानापुर अग्निशमन केंद्र से दमकल मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी विजय शंकर यादव के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया। आग लगने के कारण मंदिर की पिछले हिस्से की खिड़कियां और नीचे गर्भगृह में रखें कुछ सामानों को क्षति हुई । अक्सर देखा गया है कि सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में अग्निशमन यंत्र की अनदेखी की जाती है। पूजा पाठ के दौरान धूप दीप अगरबत्ती जलाने में भी लोग असावधानी बरते हैं । मंदिर परिसर से सटे रुई की दुकान में आग पहुंचने के पहले लोगों ने दुकान के बाहरी हिस्से को खाली कर दिया। इस कारण बड़ी घटना टल गई । अग्निशमन अधिकारी विजय शंकर यादव ने कहा कि बढ़ती गर्मी में खुले एवम सूखे जगह पर आग से परहेज करना चाहिए। स्थानीय लोगों के अनुसार मंदिर परिसर के पिछले हिस्से में जुआरी और स्मैकरों का जमावड़ा रहता है ।आग का कारण इन्ही की करतूत हो सकती है ।
