
पाटलिपुत्रा न्यूज़ , रजत कुमार की रिपोर्ट @ दानापुर. थाना क्षेत्र के खगौल रोड में मंगलवार को शाम में तीसरे मंजिल पर शॉट सर्किंट से फर्नीचर स्टूडियो के दुकान में आग लगी. आगलगी में हजारों की संपत्ति जलाकर राख हो गया है. आग लगाने से दुकान में अफरा-तफरी मच गया . किसी के हताहत होने की सूचना नही है. सूचना पर अग्निशमन टीम ने एक दमकल गाडी से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. बताया जाता है कि शॉट सर्किट से फर्नीचर के दुकान में आग पकड लिया और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गया . आगलगी में तीन सोफा समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया है. फायर पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि शॉट सर्किट से फर्नीचर के दुकान में आग लगाने से सोफा समेत अन्य सामान जले गये है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक दमकल गाडी से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गय है.
