सर्वजन कल्याण समिति का पनशाला शुभारंभ

पाटलिपुत्रा न्यूज, पटना @ रमण कुमार : सर्वजन कल्याण समिति ने गर्मियों के मौसम में जरूरतमंद राहगीरों के लिए एक अदि्वतीय पहल को सफलतापूर्वक पूरा किया। अंबेडकर पथ ,महिमा मंदिर के निकट पनशाला की शुरुआत की ,जिसका शुभारंभ 2-5-20 24 को सुबह 10:00 बजे दीघा विधायक श्री (डॉक्टर) संजीव चौरसिया द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में गरीब लोग भी शामिल थे ।

यह पनशाला राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार “टिंकल ” ने इसे नामी सामाजिक कार्यक्रम के रूप में देखा और उम्मीद की थी कि यह समारोह समाज में गरीबी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। समारोह की सफलता की सराहना की है ।

यह पनशाला अनेक गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक आश्रय स्थल के रूप में उपयुक्त है और समिति इसे सफल बनाने के लिए अपने सभी सदस्यों की भी आध्वार्न करती है।मौके पर सचिव शशि कुमार सिन्हा ,कृष्णा मुखर्जी ,सतीश पासवान ,मिथिलेश कुमार सिन्हा ,संजीव कर्ण ,मुकुल कुमार सिन्हा,ए.के .पांडे, संतोष कुमार सिन्हा ,रमेश चंद्र रमण, कुमार विवेक ,उमेश प्रसाद ,अरुण सिंह ,श्याम किशोर प्रसाद ,प्रोफेसर ललन कुमार ,मदन पासवान ,उमेश चंद्रा,एन.के. गुप्ता ,देवेंद्र कुमार लाल एवं निकुंज कुमार सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *