रेलवे जगजीवन स्टेडियम में दो दिवसीय आईपीएल फैन पार्क का आयोजन

पाटलिपुत्रा न्यूज, रजत कुमार @खगौल : बीसीसीआइ की ओर से दानापुर के रेलवे जगजीवन स्टेडियम में 4 और 5 मई को आइपीएल फैन पार्क का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में दूर दराज से दर्शक शामिल हुए और आईपीएल मैच का बड़े स्क्रीन पर मजा लिए। बीसीसीआइ प्रतिनिधि एल्विन गायकवाड ने बताया कि फैन पार्क में लाइव आइपीएल मैच का मजा ले सकते हैं। पटना के लोगों को बड़े स्क्रीन पर आइपीएल के लाइव मैच दिखाये गये। गायकवाड ने बताया कि इसमें दर्शकों की इंट्री फ्री में रही है।साथ ही पीने के पानी और वरिष्ठ नागरिकों व बच्चों सहित आयीं महिलाओं के लिए कुर्सी कि व्यवस्था की गयी। फैन पार्क में मेडिकल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये।

दर्शकों को लकी ड्रॉ के द्वारा खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट भी दिये ग‌ए। 12 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए प्ले जोन की सुविधा उपलब्ध रही। फैन पार्क में प्रैक्टिस नेट और बॉलिंग मशीन से क्रिकेट के खेल का भी आनंद ले सकते है़ं। इस कार्यक्रम मे दर्शकों के अलावा बीसीए सेक्रेटरी राकेश कुमार तिवारी,बीसीए सेक्रेटरी एम. जैद आरेफिन,दानापुर एसडीएम प्रदीप सिंह, दानापुर ए‌एसपी दीक्षा,बीसीए सीईओ- मनीष सिंह,बीसीएल गवर्निंग कमांड चेयरमैन संजय सिंह,जीएम एडमिन नीरज सिंह,अजीत पांडे,बीडीओ दानापुर विभेष आनंद सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *