नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने पूछा तीखा 8 सवाल , 𝟏𝟎 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ?

पाटलिपुत्रा न्यूज @ डेस्क : नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने मंच से पूछा तीखा 8 सवाल किया, आप स्वयं से यह सवाल पूछना और स्वयं को उत्तर देना कि आपने – 𝟐𝟎𝟏𝟒- 𝐍𝐃𝐀 को 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟑 सीटें दी। 𝟐𝟎𝟏𝟗- 𝐍𝐃𝐀 को 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 सीटें दी। 𝟏𝟎 वर्षों से ऊपर-नीचे 𝐃𝐨𝐮𝐛𝐥𝐞 𝐄𝐧𝐠𝐣𝐧𝐞 सरकार ।

𝟏. मोदी के आने से क्या आपको नौकरी मिली?
𝟐. मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके गाँव को क्या दिया?
𝟑. मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके जिला और क्षेत्र को क्या दिया?
𝟒. मोदी ने क्या आपके गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया?
𝟓. मोदी ने क्या आपके गाँव में हॉस्पिटल बनवाया?
𝟔. मोदी ने क्या आपके जिला और क्षेत्र में उद्योग लगवाया?
𝟕. 𝟏𝟎 वर्षों में क्या कोई बड़ा निवेश बिहार के लाए?
𝟖. 𝟏𝟎 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *