
पाटलिपुत्रा न्यूज @ डेस्क, पटना : कमर में बढ़ते दर्द को लेकर कल देर शाम नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने IGIMS हॉस्पिटल पटना में MRI करवाया। उनके Spinal सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है जो विगत 4 दिन में असहनीय रूप से अधिक बढ़ गया है। तीसरे चरण के चुनाव तक वो 109 सभाएं कर चुके है।

कभी मंच अथवा हेलीकॉप्टर में चढ़ते-उतरते अथवा किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का असंतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है। अभी वो दर्द निवारक दवाएँ और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे है। शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है।

