बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्घघाटन हुआ

पाटलिपुत्रा न्यूज @रजत कुमार, पटना: बिहार क्रिकेट के खिलाड़ियों को नई उच्चइयो और सही टेक्निक के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए बिहार की राजधानी पटना के नेउरा मैथ, बिहटा रोड़ स्थित अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी जो BCA (Behala Cricket Acadmy, कोलकत्ता) से पंजीकृत हैं। इसका उद्धघाटन रणजी ट्राफी क्रिकेटर अभिजीत साकेत ने किया यह क्रिकेट एकेडमी NCA लेवल 2 और ECB लेवल 1 के कोच बिस्वजीत मुखर्जी के गाइडेंस के अंदर चलेगा।

क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों को मॉडर्न क्रिकेट प्रोग्राम के तहत क्वालिफाइड कोचिंग टीम, एस्ट्रो टर्फ विकेट, टर्फ विकेट और सीमेंटेड विकेट. सहित वीडियो एनालिसिस, ड्रिल एंड रिटाफेकसान, फिटनेस एंड मेन्टल टफनेस प्रोग्राम इतना ही नहीं इंटरनेशनल और नेशनल एक्सपोज़र, कलर जर्सी एवं मैच प्रैक्टिस और हॉस्टल फेसिलिटी भी उपलब्ध हैं उसकी सुविधा दी जाएगी। इस मौके पर चीफ गेस्ट अविजित साकेत ,अरुण विद्यार्थी , बिस्वजीत मुखर्ज़ी, सनत रॉय चौधरी ,रोहित यादव अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *