
परवेज ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और अपने बाकी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अंतिम 100 मीटर में असल खेल किया और सभी को हैरान कर दिया। इससे पहले वह हीट में टॉप आए थे और फाइनल रेस के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे थे।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @ स्पोर्ट्स डेस्क : अमेरिका के लुजियाना में खेली गई एसईसी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी परवेज खान ने शानदार प्रदर्शन किया है। परवेज ने 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने तीन मिनट 42.73 सेकेंड में ये रेस पूरी की।परवेज ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और अपने बाकी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अंतिम 100 मीटर में असल खेल किया और सभी को हैरान कर दिया। इससे पहले वह हीट में टॉप आए थे और फाइनल रेस के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे थे।जीता एक और मेडलपरवेज ने न सिर्फ 1500 मीटर में दम दिखाया बल्कि हरियाणा के इस किसान के बेटे ने 800 मीटर में भी मेडल जीता। यहां हालांकि वह पहला स्थान हासिल नहीं कर सके। इस रेस में वह तीसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे। परवेज ने कहा, “1500 मीटर मेरे लिए आसान रेस थी क्योंकि इसके बाद मुझे 800 मीटर में भी दौड़ना था। मैं आसानी से दौड़ रहा था और मैंने आखिरी 200 मीटर में अपने आप को पुश किया।”परवेज को लोगों की तरफ कुछ इशारे करते देखा गया। इस बारे में परवेज ने कहा, “मैंने ऐसा भीड़ को उकसाने के लिए किया। मेरा मकसद गलत नहीं था। मैं उनका अपमान नहीं कर रहा था। मैंने ऐसा सिर्फ अपने घरेलू दर्शकों के लिए किया।

“ओलंपिक है सपनाहर किसी की तरह परवेज का सपना भी भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है। उन्होंने कहा,”ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना है, लेकिन आप जानते हैं कि तीन मिनट 33 सेकेंड में क्वालिफाई करना आसान नहीं है और ये काफी मुश्किल है। मैं हर दिन काफी मेहनत कर रहा हूं। “परवेज ने नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने एनसीएए चैंपियनशिप में क्वालिफाई किया था और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय थे। उन्हें पिछले साल यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से स्कॉलरशिप मिली थी। वह इसी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
