आर्ट ऑफ लिविंग बिहार चैप्टर द्वारा पटना के गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति

पटना, बिहार

आज दिनांक 26.05.2024 को आर्ट ऑफ लिविंग बिहार चैप्टर द्वारा पटना के गांधी मैदान में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग के वोलेंटियर्स, प्रशिक्षकों और शहर के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पटना के सम्मानीय जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने भी उपस्थित होकर अभियान के प्रति अपना समर्थन और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने अपने संबोधन में आर्ट ऑफ लिविंग के इस पहल को सराहनीय और अनुकरणीय बताया।

जिला पदाधिकारी ने यह भी बल दिया कि मतदान हमारे लोकतंत्र की मजबूती का आधार है और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मतदान का पर्व पांच वर्षों में एक बार आता है और यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने मताधिकार का सजगता से प्रयोग करें।”

आर्ट ऑफ लिविंग के इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस अभियान के माध्यम से आर्ट ऑफ लिविंग ने एक बार फिर से सामाजिक जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग बिहार के अपेक्स रमेश कुमार ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के दिशानिर्देश के आलोक में आर्ट ऑफ लिविंग बिहार के लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ साथ सामाजिक विकास के क्षेत्र में भी पूरी दृढ़ता एवं प्रतिबद्धता के साथ संलग्न है। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आगामी 5 जून से 19 अगस्त तक पूरे बिहार में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा जिसमे कम से कम 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
आज के इस मतदाता जागरूकता अभियान के अवसर पर बिहार जाने माने पत्रकार एवं लेखक स्वयंप्रकाश जी, आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक आलोक अग्रवाल, बालाजी मोहनीश, नमिता सिंह, ज्योति सिन्हा, नवनीत नीलेंद्र, उज्वल जी, आरती जी, नागेंद्र गुप्ता, प्रिंस सहित बड़ी संख्या में वोलेंटियर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अभियान को सफल बनाने में शांतिलाल स्वीट्स के निदेशक श्री अर्जुन जी, आलोक जी एवं अनुपम सिंह जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-रमेश कुमार
अपेक्स आर्ट ऑफ लिविंग, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *