
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @ डेस्क : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ बदमाशों ने लॉ के छात्र की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि सात से आठ संख्या में आए बदमाशों ने पीट पीटकर छात्र की हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस फिलहाल इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, पूरा मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है। जहां लॉ के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जानकारी अनुसार छात्र परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकल रहा था, तभी पहले से घाट लगाए बदमाशों ने पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश मास्क पहने हुए थे।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
