
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : सातवें और अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों- पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम और जहानाबाद पर कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। आठ सीटों पर 16, 634 मददान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 1.62 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। आठ लोकसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मिथिलेश तिवारी, चंदेश्वर चंद्रवंशी, कौशलेंद्र कुमार, शिवेश राम, महागठबंधन के प्रत्याशी अंशुल अविजित, मीसा भारती, सुदामा प्रसाद, राजाराम सिंह, सुधाकर सिंह, सुरेंद्र यादव, संदीप सौरभ, मनोज कुमार और निर्दलीय पवन सिंह, आनंद मिश्रा समेत 134 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग आजमाएंगे। वहीं इन सभी सीटों पर मतदान की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।

