
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : बिहार के आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। जिला निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक मतदान पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 12.39 प्रतिशत, सबसे कम 8.32 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पटनासाहिब में 10.76 प्रतिशत, आरा में 9.32 प्रतिशत, नालंदा में 9.17 प्रतिशत, सासाराम में 11.18 प्रतिशत, काराकाट में 11.75 प्रतिशत, जहानाबाद में 12.21 प्रतिशत मतदान हुआ।

