
जहानाबाद:- जहानाबाद से लोजपा (रा) के युवा नेता आशुतोष कुमार ने हमारे संवादाता रितेश को बताया कि जहानाबाद से एनडीए का जितना तय है।आज मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लोजपा युवा नेता आशुतोष कुमार यादव ने साफ कर दिया की जहानाबाद में तिर निशाने पर लगा है और एनडीए की जीत तय हों गई है।ज्ञात रहे, आशुतोष यादव पार्टी के समर्पित नेता हैं और चिराग पासवान के करीबी युवा नेताओं ने एक हैं

