
कटिहार, पूर्णिया समेत आसपास के कई भागों में झमाझम बारिश हुई। वहीं बेतिया, मधुबनी, कटिहार सहित कई जिलो में ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई।पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : बिहार के कई जिलों में शनिवार की देर रात हल्की से मध्यम स्तर की बारिश ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत है। कटिहार, पूर्णिया समेत आसपास के कई भागों में झमाझम बारिश हुई। वहीं बेतिया, मधुबनी, कटिहार सहित कई जिलो में ठंडी हवा ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन एवं तेज हवा जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण एवं उत्तर पश्चिमी भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का यह मानना है कि राज्य के पश्चिमी एवं दक्षिण मध्य भागों के शेष जिला के एक दो स्थानों पर गर्म और आद्र दिन की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के सीतामढ़ी, शिवहर, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के कुछ भागों में रविवार को हल्के से मध्य स्तर की वर्षा के साथ तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही विभाग ने मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा जिला के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई है।

