
पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क : पिछले 24 घंटे के दौरान जिन जिला में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किए गए उन जिला में पटना 41.8, गया 45.7, छपरा 43.0, डेहरी 45.2, मोतीहारी 40.1, शेखपुरा 43.0, गोपालगंज 42.3, जमुई 41.5, बक्सर 47.2, भोजपुर 46.3, वैशाली 45.6, औरंगाबाद 45.8, नवादा 44.0, राजगीर 44.5, जीरादेई 44.0, अरवल 46.0, बिक्रमगंज 45.0 और मुंगेर 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। इसके साथ ही भागलपुर 37.7, पूर्णिया 33.4, वाल्मीकि नगर 39.2, मुजफ्फरपुर 36.4, बांका 38.1, कटिहार 33.2, पूसा 36.2, दरभंगा 36.0, सुपौल 34.6, फारबिसगंज 34.2, मधुबनी 37.5, बेगूसराय 37.5, अररिया 32.7 और किशनगंज 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।

