नीतीश के बेटे निशांत का राजनीति में स्वागत! लवली आनंद ने JDU की बैठक को लेकर किया बड़ा खुलासा

शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत में बड़ी बात कही है। उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। नीतीश कुमार की तारीफ की और जेडीयू की बैठक को लेकर बड़ी बात कही। लवली आनंद ने यहां तक कहा कि सदन की कार्रवाई नहीं चलने देना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने नीतीश के बेटे के राजनीति में एंट्री पर भी बड़ी बात कही।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @डेस्क पटना: शिवहर से सांसद जेडीयू नेता और बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी ने मीडिया से खुलकर बातचीत की। उन्होंने नीट पेपर लीक मामले पर सदन नहीं चलने देने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बात को अच्छे से रखिए। हल्ला क्यों करना है। हल्ला से किसी बात और समस्या का समाधान नहीं निकलता है। जब आप देख रहे हैं कि किस तरह से एक्शन सरकार ले ही रही है। उन्होंने ये भी कहा कि इसके तार तेजस्वी यादव से जुड़े हुए हैं। हर परिस्थिति में दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

सरकार ले रही एक्शन….. उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस पर खुद एक्शन ले रही है। बहुत सारे अरेस्ट भी किए गए और काम हो रहा है। सदन बाधित करना कहीं से उचित नहीं है। जनता चुनकर भेजती है मामले को अच्छे से रखने के लिए। विपक्ष इस तरह से करेगा, तो कैसे चलेगा। तेजस्वी यादव के लगातार ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि आपको याद होगा 2005 से पहले का बिहार किस तरह का बिहार था। बिहार में अब विकास हो रहा है। घटना होने पर कार्रवाई हो रही है। दोषी को पकड़ा जाता है। पहले किसी की जिंदगी सुरक्षित नहीं थी। लूट और अपहरण का राज था।

निशांत का हम स्वागत करेंगे’…. लवली आनंद ने आगे कहा कि जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में कई बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे। वही नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की भूमिका पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए हमेशा बिहार को बढ़ाने में नीतीश कुमार ने काफी योगदान किया है। बैठक में इसकी भी चर्चा होगी। निशांत कुमार के राजनीति में आने पर लवली आनंद ने कहा की अगर वो राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है। जब डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है। इंजीनियर का बेटा इंजीनियर होता है, तो फिर पॉलिटिशियन का बेटा अगर राजनीति में आए तो कोई दिक्कत नहीं है। उनका राजनीति में स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *