अग्निशमन दस्ते का पानी खत्म, आग बुझा रहे हवलदार की मौत; जल रहे भवन के गिरने से घिर गया अग्निशमनकर्मी

बिहार में अग्निशमन की व्यवस्था इतनी ही दुरुस्त है कि आग बुझाने के लिए घुसे दस्ते को पानी नहीं पहुंचा। पाइप हाथ में लिए आग में घिर गया। आग के कारण भवन का हिस्सा उसी के ऊपर गिर गया और जलने से अग्निशमन हवलदार की मौत हो गई।

पाटलिपुत्रा न्यूज़ @सिवान: सीवान में घर में भीषण आग लग गई। आग बुझाने गए अग्निशमन विभाग के हवलदार इसकी चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलसने से उनकी मौत हो गई। घटना नौतन मुख्य बाजार इलाके की है। बताया जा रहा है कि एक मकान में मौजूद आरा मशीन में आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जलती आग में गिर गए रविकांत मंडल्इधर, सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया। इसी दौरान हवलदार रविकांत मंडल (40) घर की छत पर चढ़कर आग बुझाने में जुट गए। भीषण आग के कारण छत का टूटकर गिर गई। रविकांत जब तक संभलते तब तक वह भी जलती आग में गिर गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि रविकांत बुरी तरह झुलस गए।

अग्निशमन कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक रविकांत की मौत हो चुकी थी। शॉर्ट सर्किट से लगी थी आगस्थानीय लोगों का कहना है कि अग्निशमन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही रही थी। अचानक एक दमकल की गाड़ी का पानी खत्म हो गया था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगो ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आरा मशीन सहित मकान में आग लगी गई। इससे लाखों का संपत्ति जल कर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *